img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के सबसे मजबूत टीम है और यह टीम किसी भी विदेश में जाकर किसी भी टीम को टेस्ट में कड़ी टक्कर दे सकती है। लेकिन हम आप लोगों को बताने वाले हैं क्रिकेट जगत की इकलौती टीम के बारे में। जहां पर टीम इंडिया एक भी टेस्ट क्रिकेट सीरीज नहीं जीत पाई है। तो आइए मित्रो जान लेते हैं, उस टीम का नाम।

आपको बता दें कि टीम इंडिया प्रत्येक टीम को उसी के घर टेस्ट सीरीज हारने वाली टीम बन गई है। केवल एक टीम को छोड़कर भारतीय टीम ने टेस्ट की टॉप 9 टीमों में से 8 टीमों को उसी के घर में शिकस्त दी है। लेकिन एक टीम ऐसी है जिसे टीम इंडिया उसी के घर पर एक भी सीरीज नहीं हरा पाई है। हाउ स्टेट से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम साल 1992 से साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है। लेकिन एक भी बार टीम इंडिया को जीत नहीं मिली है।

बीते 26 सालों में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का करीब 7 बार दौरा किया है। इनमें से 6 मौकों पर मेजबान साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है। जबकि 1 मर्तबा सीरीज़ ड्रा रही है। इस दौरान 20 टेस्ट क्रिकेट में से भारतीय टीम को केवल 3 में ही जीत मिली जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा है।

पढ़िए-कपिल देव से पूछा गया लोकेश राहुल, हिटमैन और धवन में कौन है सबसे बेस्ट बोले॰॰॰

आपको बता दें कि दोनों टीम के मध्य पहली सीरीज साल बनी साल 1992 में खेली गई थी। उस समय भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन थे। उस समय 4 टेस्ट क्रिकेट की सीरीज में भारत ने तीन टेस्ट ड्रा खेले थे। जबकि एक मैच में मेजबान टीम ने बाजी मारी थी। भारतीय टीम ने 2010-11 में 3 टेस्ट क्रिकेट की श्रंखला 1-1 से ड्रा खेली थी।

--Advertisement--