
नई दिल्ली ।। Bollywood की अनोखी दुनिया में बहुत-सी ऐसी अभिनेत्रियां है, जिन्होंने अपने काम को बखूबी किया है, फिल्म जगत में कई ऐसी भी अभिनेत्रियां है, जो दिखने में परी लगती है। लेकिन यदि आपने इन्हें बिना मेकअप के देख लिया, तो आप बेहोश हो जाएंगे।
करीना कपूर
इन्हें देख कर हर कोई इनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता है, पर आज हमने आप को उनकी बिना मेकप वाली फोटो दिखाई है, आज आप ने इनकी बिना मेकप वाली तस्वीर भी देखी, अभिनेत्री कैसी लगती है और मेकप में कैसी और बिना मेकअप में कैसी।
पढ़िए- Pics- बिना मेकअप के ऐसी नजर आईं ऐश्वर्या राय, यूजर ने कहा- बुढ़िया…
कंगना रानावत
कंगना रानावत की बात करें तो परदे पर इनकी खूबसूरती देख कर कई लोग लुट गए, पर आज हम आप के लिए लाए है, उनकी बिना मेकप वाली तस्वीर, आप तस्वीर में देखिए आप की पसंदीदा अभिनेत्री कैसी लगती है, दोनो तस्वीरों में अन्तर स्पष्ट कीजिये।
पढ़िए- हॉलीवुड की हॉट एंड सैक्सी मॉडल डेमी ने ब्लैक ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर मचाया तहलका
प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की बात करें, तो इन्होने फिल्मों में अपने लटको झटकों से सबको दीवाना बनाया है परदे पर उनकी सुन्दरता देख कर लोगों की आंखे फंटी रह जाती है, आज आप ने इनकी बिना मेकप वाली तस्वीर भी देखी, अभिनेत्री कैसी लगती है, मेकप में कैसी और बिना मेकअप में कैसी।
फोटो- इंटरनेट से साभार
--Advertisement--