T20 World Cup 2021 के बीच में ही ये गेंदबाज अचानक लौटा इंडिया, IPL में बरपाया था कहर

img

31 अक्टूबर को भारत का मैच (T20 World Cup 2021) न्यूजीलैंड से होगा। तो वहीं ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग में कहर बरपाने वाला एक बॉलर इंडिया लौट गया है। अचानक क्रिकेट में उस समय बवाल मच गया जब एक दिग्गज क्रिकेटर अपने देश लैटा।

Bumrah- T20 World Cup 2021

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उसका नाम आवेश खान है। आवेश को आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के नेट बॉलर के तौर पर चुना गया था, मगर अब उनकी वतन वापसी हो चुकी है। (T20 World Cup 2021)

IPL में बरपाया था कहर (T20 World Cup 2021)

युवा गेंदबाज आवेश खान ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 दिल्ली कैपिल्स (DC) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 15 मुकाबलों में की 18.75 औसत और 7.37 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए थे। वो इस सीजन में बैंगलौर के हर्षल पटेल (32 विकेट) के बाद सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले बॉलर रहे।

गति की वजह से हुआ सेलेक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग में आवेश खान ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की स्पीड से बॉलिंग करते हुए चयकर्ताओं को इम्प्रेस किया, यही कारण है कि उन्हें T20 विश्वकप (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही रखा गया ताकि वो नेट में गेंदबाजी कर सकें।

Viral Video: बीच सड़क युवतियां करने लगी ऐसे झगड़ें, जमकर हुई मारपीट, फिर…

इन 3 भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं चलता न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का बल्ला, आखिरी वाला है सबकी पसंद

न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेले पांड्या तो पूरी टीम को भुगतना पड़ेगा इसका अंजाम, इस दिग्गज ने बताया कारण

फिजूल खर्च रोक लगाने जा रही सरकार, बैठक में होने वाले इस पर लगाएगी रोक

बड़ी खबर: भारत के इस राज्य में लगा तीन दिन का लॉकडाउन, 19 कंटेनमेंट ज़ोन बनाए गए

दीपावली के मौके पर इन प्रदेशों में पटाखे फोड़ने पर लगा बैन, जानें किस राज्य में क्या है नियम

रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया Bunty Aur Babli 2′ का ये गाना, दिखी दो जोड़ियों की शानदार केमिस्ट्री

Related News