Lokesh Rahul को 20 करोड़ रुपए में खरीद सकती है ये टीम, मिल सकती है कप्तानी

img

दिग्गज बैट्समैन लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) को लेकर खबरें आ रही हैं कि उनपर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। वो इसलिए, क्योंकि कहा जा रहा है कि उन्होंने नीलामी से पहले दो नई टीमों में से किसी एक फ्रेंचाइजी से कॉनटेक्ट किया। साथ ही राशिद खान पर भी इसी वजह से ऐसी अकटलें लगाई जा रही हैं।

kl rahul

हालांकि पुरानी सभी आठ टीमों ने अपने रिटेन क्रिकेटरों की सूची जारी कर दी है। तो वहीं पंजाब की टीम ने लोकेश (Lokesh Rahul) को रिटेन नहीं किया। यानी कि अब ये बैट्सैम नीलामी में नजर आएगा जो अगले वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह में देखने को मिल सकती है।

बन सकते हैं इस टीम के कप्तान

अब लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) नीलामी में दिखाई देंगे। कौन सी टीम उन्हें खरीदती है, ये देखा दिलचस्प रहेगा। किंतु रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि लोकेश लखनऊ के लिए खेल सकते हैं। साथ ही वो कप्तान बनने के भी दावेदार हैं, इसके लिए उन्हें 20 करोड़ की राशि मिल सकती है।

आपको बात दें कि पंजाब किंग्स ने राहुल (Lokesh Rahul) को 11 करोड़ रूपए में अपने साथ रखा था। लखनऊ और अहमदाबाद के पास भी तीन-तीन क्रिकेटर रिटेन करने का मौका है। हो सकता है कि केएल को नीलामी से पहले ही किसी टीम द्वारा चुन लिया जाए। खैर, 25 दिसंबर तक दोनों नई टीमों के लिए चुने अपने तीन-तीन क्रिकेटरों की सूची जारी करने की लॉस्ट डेट है।

Islamic Rules से खिलवाड़, इस मुस्लिम देश ने 40 कानूनों में किया बदलाव
Toppers in Garhwal University: मिले पुरस्कार, पीएचडी, एमफिल और पोस्ट ग्रेजुएशन की दी गईं Degree
OnePlus के इस 5G मोबाइल पर मिल रही है 13 हजार रुपए की बंपर छूट
Liver Disease: लिवर की इस बीमारी को न करें नजरंदाज वरना पड़ जायेंगे मुश्किल में, ये है बचाव का तरीका
Liver Disease: लिवर की इस बीमारी को न करें नजरंदाज वरना पड़ जायेंगे मुश्किल में, ये है बचाव का तरीका
Related News