जिन-जिन लोगों ने लगवाया है Corona Vaccine वो पीएम केयर फण्ड में करें 5 सौ रुपए का दान, मंत्री ने दिया बयान

img

एमपी में वैक्सीनेशन में लगातार रिकॉर्ड बना रहा इंदौर अब 100 फीसदी वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) की ओर कदम बढ़ा चुका है। अब तक इंदौर में 75% से ज्यादा लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है। मोदी सरकार सभी को फ्री वैक्सीन दे रही है।

Corona Vaccine

ऐसे में वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) करवाने वालों को लेकर अब प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक अजीब स्टेटमेंट दिया है। उनका मानना है कि जिन्होंने टीके के दोनों डोज लगवा लिए हैं। उन्हें पीएम केयर फण्ड में 500 रुपए दान करना चाहिए, क्योंकि एक डोज का दाम 250 रुपए है। ऐसे में सक्षम शख्स दो डोज के मुताबिक ये रुपए जमा करवाएं।

बीते कल को मंत्री ठाकुर ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि कोविड की विसंगतियों के कारण सब व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं। मैं आप सभी से क्रमबद्ध रिकवेस्ट करना चाहती हूं कि यदि ईश्वर ने हमें सक्षम और समर्थ बनाया है, तो जो वैक्सीन हमें लगी है। एक डोज 250 रुपए का है। हम चाहते हैं कि जिन्हें दोनों डोज लग चुके हैं। वे सभी एक डोज के 250 रुपए के मान से 500 रुपए पीएम केयर्स फण्ड में जरूर डालें।

Oscars की ओर से मिला बॉलीवुड की इन हस्तियों को मिला न्योता, जानें

समाजवादी पार्टी से Alliance को लेकर मायावती ने दिया चौंकाने वाला बयान, सुनकर लोगों मे मचा बवाल

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका- घर के बाहर सो रही थी 12 वर्षीय मासूम, सवेरे मिला अधजला शव

भारत को World Cup जिताने वाले इस क्रिकेटर ने इशारों-इशारों में पंड्या पर साधा निशाना, कहा- 24 गेंदे फेंकने में निकलता है दम

(Corona Vaccine)

शादी के बाद ED के शिकंजे में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम, जानें क्या है माजरा

भोली-भाली लड़कियों को बनाता था दासी, फिर करता था बलात्कार…ढोंगी बाबा गिरफ्तार

सड़क पर जा रही 2 युवतियों को अचानक दिखा खूबसूरत फूल, सुंघा तो हो गया ये बुरा हाल

साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते योगी सरकार ने दी बड़ी छूट, 5 जुलाई से॰॰॰

Related News