UP: ढाई सौ मजदूरों का जत्था मुख्यमंत्री से मिलने पैदल करेगा कूच

img

बांदा। जनपद की नरैनी तहसील अन्तर्गत ग्राम भंवरपुर में घरार नदी में श्रमदान करने वाले प्रवासी मजदूरों के श्रमदान को जिले के अफसरों ने मनरेगा का कार्य दिखा दिया है। जिससे आहत मजदूरों ने न काम बन्द कर दिया, बल्कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अपने गांव से सोमवार को पैदल ही लखनऊ कूच करने का निर्णय लिया है।

cm yogi adityanath

मजदूरों का जत्था 29 जून को सवेरे नौ बजे प्रदेश की राजधानी के लिए प्रस्थान करेगा। उनके साथ समर्थन में श्रमदान कर रहे भाऊ सिंह का पुरवा, खम्हौरा, कठैलापुरवा, पिपरहरी के प्रवासी मजदूर भी साथ रहेंगे। इन पांच गांवों से 250 मजदूर भंवरपुर से यात्रा शुरू करेंगे और अतर्रा, बबेरू होते हुए लालगंज व बछरावां से चलकर एक जुलाई को लखनऊ पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री के आवास कालीदास मार्ग के सामने होगा।

UP: टिड्डी दल ने आधा दर्जन गांवों में हमला किया

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्याधाम समिति के सचिव राजाभइया ने बताया कि दो जुलाई को श्रमदान के दौरान घरार नदी में निकले जल को मुख्यमंत्री को भेंट किया जाएगा तथा उनके श्रमदान को मनरेगा का कार्य बताने वाले अधिकारियों की कहानी सुनाई जाएगी। पदयात्रा कर मुख्यमंत्री से मिलने वाले श्रमवीरों का पहला पड़ाव बबेरू होगा। दूसरे दिन बछरावां में रुकेंगे, तीसरे दिन लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास कालीदास मार्ग पर डेरा जमाएंगे।

महाराष्ट्र: एक दिन में मिले 5493 कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 1,64,626

इस सम्बन्ध में मजदूर महेश का कहना है कि मुख्यमंत्री से मिलकर घरार नदी श्रमदान में हमारे साथ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जो व्यवहार किया गया है, उसकी कहानी विस्तार से बताएंगे। इसके साथ ही बांदा जिले में पिछले एक माह में प्रवासी मजदूरों द्वारा की गई आत्महत्याओं का ब्यौरा भी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही मनरेगा में बन्द पड़े कामों को प्रारम्भ कराकर सभी मजदूरों को काम उपलब्ध कराने तथा समय से भुगतान कराने की मांग की जाएगी। पदयात्रा में जाने वाले मजदूरों की दस टीमें बनाई गई हैं।

चीन में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले दर्ज हुए

मजदूरों का जत्था 29 जून को सवेरे नौ बजे प्रदेश की राजधानी के लिए प्रस्थान करेगा। उनके साथ समर्थन में श्रमदान कर रहे भाऊ सिंह का पुरवा, खम्हौरा, कठैलापुरवा, पिपरहरी के प्रवासी मजदूर भी साथ रहेंगे। इन पांच गांवों से 250 मजदूर भंवरपुर से यात्रा शुरू करेंगे और अतर्रा, बबेरू होते हुए लालगंज व बछरावां से चलकर एक जुलाई को लखनऊ पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री के आवास कालीदास मार्ग के सामने होगा।

एटीएम मशीन उठा ले गए डकैत, मामला दर्ज कर पलिस ने शुरू की जाँच

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्याधाम समिति के सचिव राजाभइया ने बताया कि दो जुलाई को श्रमदान के दौरान घरार नदी में निकले जल को मुख्यमंत्री को भेंट किया जाएगा तथा उनके श्रमदान को मनरेगा का कार्य बताने वाले अधिकारियों की कहानी सुनाई जाएगी। पदयात्रा कर मुख्यमंत्री से मिलने वाले श्रमवीरों का पहला पड़ाव बबेरू होगा। दूसरे दिन बछरावां में रुकेंगे, तीसरे दिन लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास कालीदास मार्ग पर डेरा जमाएंगे।

मथुरा: फर्जी ड्राइविंग-लाइसेंस बनाने वाला उपकरण, मोहर समेत गिरफ्तार

इस सम्बन्ध में मजदूर महेश का कहना है कि मुख्यमंत्री से मिलकर घरार नदी श्रमदान में हमारे साथ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जो व्यवहार किया गया है, उसकी कहानी विस्तार से बताएंगे। इसके साथ ही बांदा जिले में पिछले एक माह में प्रवासी मजदूरों द्वारा की गई आत्महत्याओं का ब्यौरा भी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही मनरेगा में बन्द पड़े कामों को प्रारम्भ कराकर सभी मजदूरों को काम उपलब्ध कराने तथा समय से भुगतान कराने की मांग की जाएगी। पदयात्रा में जाने वाले मजदूरों की दस टीमें बनाई गई हैं।

Related News