UP- सरकार का बड़ा फैसला, अचानक बदल डाला इन 4 रेलवे स्टेशनों के नाम

img

उत्तर प्रदेश ॥ यूपी के प्रयागराज जनपद के कई रेलवे स्टेशनों के नाम भी अब प्रयागराज जिले से शुरू होंगे। मगर इलाहाबाद जंक्शन को अब प्रयागराज जंक्शन कहा जाएगा। कुम्भ मेले से पहले ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया था। नगर निगम, विकास प्राधिकरण समेत अन्य विभागों में नाम बदल गया था, लेकिन सिटी के स्टेशनों का नाम बदलने में सवा वर्ष लग गए।

गत 2018 में जनपद का नाम बदलने के बाद स्टेशनों के नाम बदलने के लिए जिला प्रशासन ने शासन और रेल मंत्रालय को लेटर भेजी थी। वहां से पत्र होम मिनिस्ट्री को भेजा गया। गृह मंत्रालय से स्टेशनों के नाम बदलने की स्वीकृति मिलने के बाद योगी सरकार से लेटर जारी हो गया है। प्रयाग जंक्शन के नाम में कोई बदलाव नहीं है। सूबेदारगंज स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव भी था, लेकिन होम मिनिस्ट्री ने फिलहाल उसके लिए कोई पत्र नहीं जारी किया है। उत्तर मध्य रेलवे, नॉर्थ रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी का कहना है कि होम मिनिस्ट्री की लेटर मिलते ही तत्काल स्टेशनों का नाम बदल दिया जाएगा।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज जिले में स्थित स्टेशनों के नाम को प्रयागराज से प्रारंभ होने वाले शब्दों पर रखने का निर्णय लिया है। इस ऐलान से प्राचीन नगर की पहचान वापस मिलेगी।

  • पहले इलाहाबाद जंक्शन अब प्रयागराज जंक्शन

  • पहले इलाहाबाद सिटी अब प्रयागराज रामबाग

  • पहले इलाहाबाद छिवकी अब प्रयागराज छिवकी

  • पहले प्रयागघाट अब प्रयागराज संगम

पढ़िए-शरद पवार ने BJP के खिलाफ दिया बड़ा बयान, लोगों को मजहब के हिसाब से बांट रही सरकार

Related News