img

अमेठी।। राहुल गांधी के अमेठी पहुँचने से एक दिन पहले पीएम नरेन्द्र मोदी का एक

विवादित पोस्टर अमेठी में social media पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में पीएम मोदी

को दसानन के रूप में दर्शाया गया है और कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को तीर कमान के

साथ दिखाया गया है। हालांकि चुनावों में मुद्दों की लड़ाई के साथ-साथ पोस्टरों की लड़ाई

देखना खासा दिलचस्प रहता है। 33 करोड़ देवी देवताओं के इस देश में भगवतभक्ति भी

खूब नजर आती है ।

www.upkiran.org

भक्तों का मन देवपूजा से शायद नहीं भरता, इसलिये पोस्टरों में नेताओं को विभिन्न अवतारों के रूप में दिखाकर अपनी भक्ति साबित साबित करते रहते हैं। केवल देवता ही नहीं, फिल्मों के कैरेक्टर के रूप में भी नेताओं को दिखाया जाता है। इन पर विवाद भी खूब होते हैं और कई बार कानून की सख्ती भी झेलनी पड़ती है लेकिन व्यक्तिपूजा का जोर कुछ ऐसा है कि कोई उपाय कारगर नहीं दिखता।

75 साल का यह शख्स, राहुल गांधी के चश्मे की करता है पूजा !

जानकारी के अनुसार ये विवादित पोस्टर अमेठी के गौरीगंज स्टेशन पर चस्पा है। जिसमे पीएम मोदी को दशासन के रूप दिखाया गया है, और तीर कमान लिए कॉग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान राम का अवतार बताते हुए, 2019 में राहुल राज्य आने की बात कही गयी है। राहुलगांधी के अमेठी आगमन से एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल ये विवादित पोस्टर एक बार फिर सियासी हवा दे सकता है, हालांकि यूपी किरण इस वायरल पोस्टर की किसी भी तरीके समर्थन या पुष्टि नही करता और न ही किसी भी राजनीतिक पार्टी को किसी तरह का ठेस पहुचाना चाहता है।

राहुल गांधी के अमेठी में महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म, देखिए वीडियो

इसके पहले अमेठी में राहुल गाँधी को जनेऊधारी हिन्दू,शिवभक्त,और परशुराम के वंशज के रूप में दर्शाया गया था। वहीँ दूसरी ओर वाराणसी में बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को कृष्ण भगवान के रूप में दर्शाया गया था, जबकि यूपी को द्रौपदी और अखिलेश यादव, मायावती, राहुल गांधी, आजम खां और ओवैसी को दु:शासन के रूप में यूपी की साड़ी खींचते हुये दिखाया गया था और पोस्टर के नीचे लिखा था कि कलियुग में केशव केवल उपदेश नहीं देते बल्कि रण में भी उतरते हैं।

Óñ░Óñ¥Óñ╣ÓÑüÓñ▓ ÓñùÓñ¥ÓñéÓñºÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñûÓÑìÓñÁÓñ¥Óñ¼ ÓñòÓÑï Óñ¬ÓÑéÓñ░Óñ¥ ÓñòÓñ░Óñ¿ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé Óñ£ÓÑüÓñƒÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ▓ÓÑ£ÓñòÓÑÇ,Óñ©ÓÑïÓñÂÓñ▓ Óñ«ÓÑÇÓñíÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¬Óñ░ Óñ╣ÓÑï Óñ░Óñ╣ÓÑÇ ÓñÜÓñ░ÓÑìÓñÜÓñ¥

--Advertisement--