हर कोई अपने घर को बेहद खूबसूरत लुक देता है लेकिन अगर उसमें पानी के उचित इंतजाम न हो तो सब बेकार हो जाता है। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में पानी को लेकर भी कई तरह के नियम बताए गए हैं जिनका पालन करने से वास्तु दोष नही लगता है। क्या अप जानते हैं कि अगर आपके नल से अगर पानी अचानक टपकने लगे तो उसका क्या अर्थ होता है और इस स्थिति से कैसे निजात पाई जा सकती है। आइए आज आपको इन सबके बारे में विस्तार से बताते हैं।
पानी की निकासी सही दिशा में हो
घर के पानी की निकासी का इंतजाम हमेशा उत्तर दिशा में ही होना चाहिए। गंदे पानी की निकासी के लिए यह दिशा सबसे उत्तम मानी जाती है। वहीं अगर आप गलत दिशा में पानी की निकासी का इंतजाम करते हैं तो यह धन हानि कि वजह बनता है इसलिए पानी की निकासी की व्यवस्था करते समय उसकी सही दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। (Vaastu Shaastra)
पानी टपके तो हो जाएं सचेत
घर में पानी के जितने भी उपकरण लगे हैं, अगर उनमें से अचानक पानी टपकने लगे तो सचेत हो जाना चाहिए। असल में पानी टपकने की समस्या टोंटी खराब होने या उसे सही से न लगाने की वजह से होती है। वहीं अगर ये समस्या बार-बार आ रही है समझ जाइए कि मां लक्ष्मी आपको संकेत दे रही हैं कि जल्द ही आपके घर पर आर्थिक संकट प्रवेश आने वाला है जिससे आपके घर की शांति पूरी तरह भंग हो जाएगी। ऐसे में आपको वक्त रहते उस टोंटी या उपकरण को ठीक करा लीजिये। (Vaastu Shaastra)
Water Power Minister करेंगे डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के रक्तदान शिविर का उद्घाटन
--Advertisement--