T20 विश्वकप के बाद खत्म होगा इस क्रिकेटर का करियर? बन गया भारत की सबसे बड़ी कमजोरी

img

भारतीय क्रिकेट टीम को बीस ओवर वाले विश्वकप के अपने पहले ही मुकाबले (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान के विरूद्ध दस विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद एक बात तो तय है कि न्यूजीलैंड के विरूद्ध होने वाले अगले मुकाबले में इंडिया की प्लेइंग XI में कुछ बड़े बदलाव अवश्य होंगे।

T20 World Cup 2021

खासकर एक क्रिकेटर तो ऐसा था जिसे शायद अब पूरी विश्वकप (T20 World Cup 2021) में ही बाहर बैठना पड़े। ऐसे में विश्वकप के बाद उसके करियर पर विराम भी लग सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बॉलर भुवनेश्वर कुमार के करियर पर अब विराम लगता सा नजर आ रहा है। कुमार लंबे समय से अपनी लय में नहीं लौट पाए हैं।

अब उनकी बॉलिंग में वो स्विंग नहीं नजर आती जो आज से कुछ साल पहले दिखती थी। इसकी सबसे बड़ी वजह रही है उनका चोटिल होना और उनकी फिटनेस। (T20 World Cup 2021)

इस बार हो सकता है आखिरी विश्वकप (T20 World Cup 2021)

टेस्ट टीम से तो भुवी पहले ही बहुत वक्त से बाहर हैं किंतु यदि ऐसा ही चलता रहा तो वो जल्द ही सीमित ओवर टीम से भी ड्रॉप हो जाएंगे। ऐसे में उनके लिए ये भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से आखिरी विश्वकप भी हो सकता है। दरअसल, वो कई मैचों में फ्लॉप रहे हैं, तो वहीं फैंस का कहना है कि भुवी से बढ़िया तो शार्दुल ठाकुर हैं।

Facebook Marketplace: मोटी कमाई का जरिया है फेसबुक, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं इनकम

उत्तराखंड- AAP को तगड़ा झटका, प्रदेश प्रवक्ता सहित ये नेता BJP में हुए शामिल

बढ़ी डॉक्टर्स की टेंशन- इस राज्य में नये वायरस ने की एंट्री, अस्पताल में भारी संख्या में नवजात बच्चे भर्ती

शर्मनाक- लॉकडाउन के समय घर गई लड़की से सौतेला बाप करता रहा दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर खुली पोल

इन देश ने मुस्लिम मुल्कों को सख्त हिदायत, अगर इजराइल से बनाया रिश्ता तो होगा सबसे बड़ा पाप

Related News