img

नई दिल्ली। आने वाले दिनों में खाने के तेल और सोने के दामों में गिरावट देखी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार (Central government) ने इस पखवाड़े खाद्य तेलों, सोने और चांदी की आधार आयात कीमतों कटौती कर दी है। केंद्र सरकार ने बीते पखवाड़े को लेकर जारी एक बयान में कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों में सुधार देखा गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार (Central government) ने बीते शुक्रवार देर रात इस संबंध में एक बयान जारी किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार ने कच्चे पाम ऑयल का बेस प्राइस 996 डॉलर प्रति टन से कम करके 937 डॉलर कर दिया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पाम ऑयल के बेस प्राइस में कमी आने से खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आ सकती है। बता दें कि इसी के आधार पर यह कैलकुलेशन किया जाता है कि आयात करने वाले को कितना टैक्स देना होगा।

इसके अतिरिक्त आरबीडी पाम तेल का बेस प्राइस 1,019 डॉलर से घटाकर 982 डॉलर प्रति टन, आरबीडी पामोलिन का बेस प्राइस 1,035 डॉलर से घटाकर 998 डॉलर प्रति टन, कच्चे सोयाबीन तेल का बेस प्राइस 1,362 डॉलर से घटाकर 1,257 डॉलर प्रति टन, सोने का बेस प्राइस 549 डॉलर प्रति 10 ग्राम से घटाकर 553 प्रति 10 ग्राम और चांदी का बेस प्राइस 635 डॉलर प्रति किलो से घटाकर 608 डॉलर प्रति किलो कर दिया गया है।(Central government)

गौरतलब है कि भारत विश्व में खाद्य तेलों और चांदी का सबसे बड़ा आयातक देश है। ये सोने का दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक है। जानकार बताते हैं कि बेसिक इम्पोर्ट प्राइस कम होने से सीमा शुल्क भी कम हो जाता है। ऐसे में इसका सीधा अर्थ ये होता है कि खाने के तेल के साथ-साथ घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भी कुछ गिरावट आ सकती है।(Central government)

Maha Navami 2022: कल दोपहर तक ही रहेगी नवमी तिथि, जान लें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

Durga Puja का मजा खराब कर सकती है बारिश, UP-उत्तराखंड में अलर्ट, दिल्ली में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

--Advertisement--