सावधान- ATM को लेकर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर, जान लीजिए ये नया नियम

img

नई दिल्ली ।। यदि आप भी अपने ATM कार्ड की सहायता से 10,000 रुपए से ज्यादा कैश निकालते हैं तो इसके लिए आपको वन टाइम पासवर्ड यानी OTP की आवश्यकता पड़ सकती है। दरअसल, बैंक अब ATM कार्ड से स्कीमिंग सहित अन्य तरह के धोखाधड़ी की बढ़ती शिकायतें घटाने के लिए ये फैसला ले रहे हैं।

ऐसे में यदि इन बैंकों के ग्राहक एक बार में ATM कार्ड की सहायता से 10,000 रुपए से ज्यादा कैश निकालते हैं कि तो आपको ओटीपी की आवश्यकता होगी। सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की है।

पढ़िए-इंडियन आर्मी को मिलने जा रहा है नया बम, पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश

इस बारे में केनरा बैंक ने एक बीते दिन एक ट्वीट कर सूचना दी है। बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम हिंदुस्तान में पहली बार ATM विड्रॉल के लिए ओटीपी व्यवस्था की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस शुरुआत के बाद अब हमारे ATM से कैश निकालना पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा।

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में कहा था कि यदि तकनीकी कारणों से यदि कोई ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो उसे वैलिड ट्रांजैक्शन नहीं माना जायेगा। इसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कम्युनिकेशन से जुड़ी बाधाए शामिल हैं।

फोटो- फाइल

Related News