img

पटना।। राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरक्षण को खत्म करने की वकालत करने वालों को तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तेजस्वी ने आरक्षण और जातिवाद के मुद्दे पर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने केंद्र की मोदी सरकार से जातिगत-जनगणना के आँकड़े सार्वजनिक करने की मांग की है।

www.upkiran.org

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तेजस्वी यादव ने आरक्षण और जातिवाद के मुद्दों पर जहाँ एक ओर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मनुवादी करार दिया वहीँ उनके बेटे चिराग पासवान की खिंचाई करते हुये कहा कि चिराग बोलते हैं कि संपन्न दलितों को आरक्षण नहीं लेना चाहिये तो मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि चिराग खुद ही आरक्षित सीट से चुनाव क्यों लड़ते हैं।

तेजस्वी ने लालू यादव से मिलने के बाद महागठबंधन को लेकर दिया ये बयान

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु की तर्ज पर अब बिहार में भी 70 फ़ीसदी रिजर्वेशन की मांग की। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों/जनजातियों, और पिछड़े-अतिपिछड़ों वर्गों के आरक्षण को उनकी आबादी के अनुसार बढ़ाया जाये। राजद प्रोन्नति में आरक्षण का प्रबल समर्थक है।

खबरों की Updated पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में डबल-इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार अपने नेता पीएम मोदी जी और गठबंधन की बड़ी पार्टी बीजेपी को कहकर केंद्र में अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिये प्रोन्नति में आरक्षण को लागू क्यों नहीं करवाते?

मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, कहा CCTV फुटेज में…

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद पर जातिवादी होने का आरोप लगाने वाले वो लोग हैं, जो पिछड़ों को आगे बढऩे नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि नब्बे के दशक में ‘लालूजी’ के कार्यकाल में गरीबों को समाज की मुख्य-धारा से जुडऩे का पहली बार मौका मिला। उन्होने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर और संत रविदास की जीवनी और उनकी शिक्षाओं को स्कूली-पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाये। बाबा साहेब की पुस्तक “Annihilation of Caste” को विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाये।

इस BSF जवान के साथ लगातार हो रही हिंसा कहा सीमा पर नहीं अपने गांव में जाने से लगता है डर, भारती यादव दिलाऐंगी न्याय

तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना के आँकड़े सार्वजनिक क्यों नही कर रही है। सरकार को चाहिये कि जातिगत-जनगणना के आंकड़ों के आधार पर लोगों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति का आंकलन कर योजनायें बनायीं जाये। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इन माँगों की पूर्ति के लिये लगातार संघर्ष कर रहे है। हमारी सरकार बनने पर इन सभी माँगों को पूर्ण किया जायेगा।

Breaking news – ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ«ÓÑîÓññ ÓñòÓÑç ÓñòÓñ¥Óñ░ÓñúÓÑïÓñé ÓñòÓñ¥ Óñ╣ÓÑüÓñå ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥, ÓñíÓÑçÓñÑ Óñ©Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓñ┐Óñ½Óñ┐ÓñòÓÑçÓñƒ

--Advertisement--