img

झारखंड।। चारा घोटाले में रांची जेल की सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने विधानसभा में नेता विरोधी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की मुलाकात को लेकर सियासत गर्म हो गयी है। JMM अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ कुणाल षाडंगी ने भी लालू से मुलाकात की। हालाँकि जेल के नियमों के अनुसार एक हफ्ते में सिर्फ 3 लोग ही लालू प्रसाद यादव से भेंट कर सकते हैं।

www.upkiran.org

JMM नेता हेमंत सोरेन की लालू से हुई इस मुलाकात को राजनीतिक हलकों में अहम माना जा रहा है। हालाँकि हेमंत सोरेन ने लालू यादव से जेल में हुई मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मौजूदा राजनीति हालात की चर्चा हुई। JMM नेता ने लालू की तारीफ करते हुए कहा कि लालू जी वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं।

तेजस्वी ने लालू यादव से मिलने के बाद महागठबंधन को लेकर दिया ये बयान

लालू यादव से मुलाकात के बाद JMM नेता हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि “लालू जी ने साथ मिलकर काम करने को कहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के स्वरूप पर चर्चायें चल रही हैं और समय आने पर इसे सार्वजनिक किया जायेगा।

मायावती ने तोड़ी चुप्पी, महागठबंधन को लेेकर दिया ये संकेत

ऐसे में अब कयास लगाये जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी JMM और RJD अन्य दलों के साथ मिलकर कोई गठबंधन बन सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि “लालू जी ने उनसे कहा है कि साथ लड़ो और भाजपा का सफाया कर दो।”

लालू यादव ने जदयू के विधायक को दिया टिकट, तो मैदान छोड़ भाग खड़े हुए नीतीश

उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं और झारखंड में भाजपा का सफाया कर देंगे। उन्होंने कहा कि लालू यादव का इस राज्य को ‘विशेष आाशीर्वाद’ है। हेमंत ने कहा कि “साल 2019 क्या, अभी चुनाव हो जाये तो भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी।”

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç ÓñòÓñ░ÓÑÇÓñ¼ÓÑÇ ÓñçÓñ© Óñ©Óñ¥ÓñéÓñ©Óñª Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñëÓñ¬ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¿Óñ¥Óñ«Óñ¥ÓñéÓñòÓñ¿, ÓñòÓñ«Óñ▓ Óñ©ÓÑç ÓñåÓñùÓÑç ÓñÜÓñ▓ÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ©Óñ¥ÓñçÓñòÓñ┐Óñ▓

--Advertisement--