योगी के कैबिनेट मंत्री राजभर ने इस बीजेपी विधायक को बताया साइकिल चोर

img

 

लखनऊ।। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपनी बेबाक बोल के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। उधर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अपने ऊंट-पटांग बयानों के लिए मशहूर हैं। मंत्री ओम प्रकाश ने बैरिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह पर एक बार कटाक्ष करते हुए कहा है कि जब व्यक्ति का मानसिक संतुलान बिगड़ जाता है तो वह पागल हो जाता है, ऐसे में वह कुछ भी बोल सकता है।

मंत्री राजभर ने कहा है की विधायक सुरेंद्र सिंह का इतिहास रहा है हर किसी पर कमेन्ट करने का। वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर कमेन्ट कर चुके हैं, उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी कमेन्ट किया है। उन्होंने ही अधिकारियों और कर्मचारियों की तुलना वेश्या से कर दी थी। ओम प्रकाश राजभर ने सुरेन्द्र सिंह के हड्डी वाले बयान पर पलटवार करते हुये उनकी तुलना साइकिल चोर से कर दी। उन्होंने कहा कि एक साइकिल चोर हर किसी को साइकिल चोर ही समझता है।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव से की मीटिंग, गठबंधन को लेकर…

सीएम योगी आदित्यनाथ या प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय से शिकायत करने की बात पर उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति भाजपा की कृपा से चुनाव जीत जाता है, लेकिन वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है। अब उसे इलाज की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जिसे इलाज की जरूरत हो उसकी शिकायत क्या करना ?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की नसीहत पर मंत्री का पलटवार, कहा…

वर्तमान सरकार के कामकाज पर बोलते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि पिछले 15 महीने से सरकार काम कर रही है और बेहतरी लाने की कोशिश कर रही है। लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने पिछली कांग्रेस, बसपा और सपा की सरकारों के दौरान जो डाटा इकट्ठा किया था, वही सरकार के सामने परोस देते हैं।

योगी के मंत्री का बड़ा बयान, पिछड़ी जाति का होने की वजह से भाजपा में नहीं…

ऐसे में सरकारी योजनाओं का लाभ केवल अपात्रों तक ही पहुँच रहा है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब वो गाँवों में जाते हैं तो मालूम पड़ता है कि हकीकत ठीक इसके उलट है। आर्थिक रूप से अगड़े राशन कार्ड बनवाने में अब भी सफल हो जा रहे हैं और राशन उठाकर पशुओं को चारे के रूप में खिला दे रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश ने कहा- मेरी लड़ाई मुख्यमंत्री योगी से है, अमित शाह कराएंगे फैसला…

वहीं गरीब तबका राशन कार्ड बनवाने के लिये दर-दर भटक रहा है। जो वाकई में आवास का पात्र है, वह अभी भी छप्पर में ही रह रहा है, उसका पात्रों की सूची में नाम तक नहीं है। उन्होंने 27 फीसदी आरक्षण में पिछड़ा, अति-पिछड़ा और सार्वाधिक पिछड़ा तीन केटेगरी बनाकर आरक्षण का लाभ देने की बात कही।

ओम प्रकाश राजभर ने खोल दिया BJP का सीक्रेट प्लान, बनाया था ये जातीय समीकरण !

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जो सामाजिक न्याय समिति बनाई है, उसके जरिये छेदीलाल आयोग की सिफारिशों को वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर लागू किया जाना चाहिये।

कैबिनेट मंत्री राजभर ने सीएम योगी के सामने रखी ये 7 शर्तें, क्या होंगी पूरी

सीएम योगी के महाराणा प्रताप को अकबर के मुकाबले महान बताने के विपरीत मंत्री राजभर ने अकबर को महान बताया। उन्होंने कहा कि हो सकता है योगी जी ने कोई सर्वे किया हो, जिसके आधार पर वे महाराणा प्रताप को महान बता रहे हैं। उन्होंने अपना उदाहरण दिया कि जब उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के बारे में लोगों को बताना शुरू किया तो लोगों ने कई सवाल खड़े कर दिये थे। लेकिन आज सभी महाराजा सुहेलदेव के सामाजिक योगदान को मानते हैं। यह पूछे जाने पर कि उनकी राय में कौन महान है, उन्होंने दोहराया कि उनके मुताबिक अकबर ही महान हैं।

Related News