Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली के एक आलीशान घर में मंगलवार शाम वो मंजर देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। कमला पसंद पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जीवन खत्म कर लिया। घर में मौजूद 14 साल का बेटा अब अनाथ जैसा हो गया है।
डायरी में खुलकर लिखी थी परेशानी
पुलिस को मौके से एक हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला है। इसके अलावा एक निजी डायरी भी बरामद हुई जिसमें दीप्ति ने बार-बार पति हरप्रीत चौरसिया के साथ रिश्तों में खटास की बात लिखी थी। शादी को 2010 में हुए पूरे 15 साल हो चुके थे फिर भी मन में सुकून नहीं था। यही दर्द आखिरी फैसले की वजह बना।
पुलिस हर कोण से कर रही तफ्तीश
दिल्ली पुलिस ने शव को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जांच अधिकारी बता रहे हैं कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। परिवार वालों से पूछताछ चल रही है। घरेलू कलह के अलावा कोई और वजह थी या नहीं यह भी देखा जा रहा है।
कारोबारी परिवार पर छाया मातम
कमला पसंद ब्रांड के मालिक कमल किशोर चौरसिया का परिवार इन दिनों सुर्खियों में रहता है। अचानक घर की बहू का इस तरह चले जाना सबको स्तब्ध कर गया। मोहल्ले में चर्चा है कि बाहर से सब कुछ चमकदार दिखता था लेकिन अंदर की कहानी कुछ और थी।
_158852836_100x75.jpg)
_452851203_100x75.jpg)
_1070685706_100x75.png)
_1329478273_100x75.jpg)
_162864754_100x75.jpg)