फिल्म इंडस्ट्री को फेमस अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) को ED ने आज मतलब 2 जुलाई को समन भेजा है। एक्ट्रेस को ED ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन करने के लिए पूछताछ के लिए बुलाया है।

एक्ट्रेस यामी (Yami Gautam) जिन्होंने हाल ही में फिल्म निर्देशक आदित्य धर से विवाह किया है वो ED के शिकंजे में हैं। इस मामले की जांच ED की दूसरी जोन कर रही है। ये दूसरी बार एक्ट्रेस को ED ने समन भेजा है।
प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, अफसरों का कहना है कि यामी (Yami Gautam) के निजी बैंक खाते में 1।5 करोड़ आए हैं जिसके बारे में यामी ने कोई खबर नहीं दी है। यामी को सात जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। इससे पूर्व बीते वर्ष यामी को समन भेजा था, किंतु एक्ट्रेस कोरोना आपदा के कारण नहीं जा पाई थीं। फिलहाल बॉलीवुड फिल्मों के कई बड़े बैनर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की नजर में हैं।
वही अभी इस मामले में यामी (Yami Gautam) या उनकी टीम द्वारा कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि बीते माह ही यामी ने निर्देशक आदित्य धर से हिमाचल में शादी की है। एक्ट्रेस ने अचानक सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों को ये गुड न्यूज़ दी थी। यामी अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइनलाइट से दूर रखती हैं।

_426192414_100x75.jpg)

_1882515244_100x75.jpg)
_670854136_100x75.jpg)