img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र और प्रदेश
की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने ग़रीबों और पिछड़ों को नज़र अंदाज़ कर उद्योगपतियों का
भला करने में जुटी में हुई है। यही वजह रही कि BJP को उपचुनाव में जनता ने भजपा के जीरो दिया।

पढ़िए- मायावती को लेकर बोले अखिलेश, कहा इस दिन होंगे एक मंच…

पढ़िए- मिशन 2019: प्रधानमंत्री पद के लिये सपा और बसपा में हुआ ये समझौता, कांग्रेस…

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि उपचुनाव में BJP
अपने कारनामों की वजह से हारी। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर पिछड़ों और ग़रीबों को
दबाने और अमीरों को और अमीर बनाने का आरोप लगाया।

पढ़िए- UP: 37 IAS के बाद अब 43 IPS अफसरों के तबादले, गोरखपुर में…

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जो वादे किये थे उसमे से एक भी पूरा नहीं किया है, अब हालात यह हैं कि जनता तो इनका साथ छोड़ ही रही है। अपने दल भी इनसे दूरी बनाने लगे है। अगर भाजपा जो कहती और वह करती तो, शायद उसकी आज यह हालत न होती।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¿Óñ┐ÓñÀÓñ¥Óñª Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé ÓñªÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ©Óñ«Óñ░ÓÑìÓñÑÓñ¿, Óñ»ÓÑç Óñ╣ÓÑê ÓñÁÓñ£Óñ╣

--Advertisement--