Mansoon Update: इस राज्य के 9 जिलों में येलो अलर्ट के मौसम विभाग ने किया आगाह

img

नई दिल्ली।। जून के पहले दिन ही मानसून ने जबर्दश्त दस्तक दी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल पहुंच गया है। आईएमडी के उप-महानिदेशक आनंद कुमार शर्मा ने कहा है कि आज केरल में मॉनसून का आगमन हुआ। कम दवाब के क्षेत्र की वजह से बने अवसाद के कारण 3-4 तारीख के बीच दादरा नगर हवेली, नॉर्थ कोंकण, नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश होगी। यहां लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी।

kerela mansoon

केरल में भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन स्थानों पर आज तेज हवाओं के साथ हो सकती है झमाझम बारिश

केरल के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होने की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में दिन का तापमान 25 डिग्री तक चला गया है। केरल के दक्षिण तटीय इलाकों और लक्षद्वीप में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

उत्तराखंड राज्य जाना है, तो जान लें ये अहम चीजें

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने शनिवार को इसे मॉनसून से पहले होने वाली बारिश बताया था। जबकि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने दावा किया था कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने केरल के तट पर दस्तक दे दी है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने स्काईमेट के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि फिलहाल परिस्थितियां ऐसी घोषणा करने के अनुकूल नहीं हैं।

चीनी ऐप्स हटाने वाला ऐप इंडिया में हुआ लोकप्रिय, 10 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

हालाँकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को कहा था कि अभी तक मॉनसून केरल नहीं पहुंचा है, हम नियमित रूप से इस पर नजर बनाए हुए हैं। 1 जून को केरल में मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान है।

3 महीने बाद सिंधिया का बड़ा धमाका, कांग्रेस के बड़े नेता BJP में होंगे शामिल

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि केरल में इस बार मॉनसून देर से पहुंचेगा। मौसम विभाग ने बताया था कि केरल में इस साल मॉनसून 5 जून तक आ सकता है।

Related News