img

National News . अडाणी ग्रुप NDTV मीडिया समूह में 29.18% हिस्सेदारी खरीदेगा। अडाणी मीडिया नेटवर्क के CEO संजय पुगालिया ने लेटर जारी कर बताया कि NDTV भारत के तीन सबसे बड़े चैनल्स में से एक है, जो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर है।

CEO issued letter

अडाणी ग्रुप के AMG मीडिया ने NDTV में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए भी पेशकश की है। अडानी ग्रुप ने NDTV में 294 रुपए प्रति शेयर की दर से 26% हिस्सेदारी के लिए 493 करोड़ रुपए की खुली पेशकश की है। इसके बाद NDTV के शेयर मंगलवार को 5% बढ़कर 376.55 रुपए पर बंद हुआ

अप्रैल में मीडिया कारोबार के लिए कंपनी बनाई थी

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने AMG मीडिया नेटवर्क के साथ मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा है। अडाणी ग्रुप ने 26 अप्रैल, 2022 को AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई थी। इसमें मीडिया कारोबार को चलाने के लिए एक लाख रुपए की इनिशियल ऑथराइज्ड और पेड-अप शेयर कैपिटल का प्रॉविजन किया है। इसमें पब्लिशिंग, एडवरटाइजमेंट, ब्रॉडकास्टिंग समेत मीडिया रिलेटेड बाकी काम शामिल रहेंगे।

अडानी ग्रुप की तरफ से NDTV को खरीदे जाने के कयास उस समय लगने शुरू हुए थे, जब हुए ‘द क्विंट’ में एडिटोरियल डारेक्टर रह चुके संजय पुगालिया ‘अडानी इंटरप्राइजेज’ के मीडिया इनिशिएटिव्स में CEO के साथ-साथ मुख्य संपादक चुने गए थे। अडाणी मीडिया नेटवर्क के CEO संजय पुगालिया ने लेटर जारी कर बताया कि NDTV भारत के तीन सबसे बड़े चैनल्स में से एक है, जो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक वर्तमान में गौतम अडाणी की नेटवर्थ लगभग 8 लाख करोड़ रुपए है। हाल ही में अडाणी समूह ने दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होलसिम से लगभग 81 हजार करोड़ रुपए में अंबुजा और ACC सीमेंट कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदी थी

अडाणी ग्रुप की तरफ से NDTV को खरीदे जाने के कयास उस समय लगने शुरू हुए थे, जब हुए ‘द क्विंट’ में एडिटोरियल डारेक्टर रह चुके संजय पुगालिया ‘अडाणी इंटरप्राइजेज’ के मीडिया इनिशिएटिव्स में CEO के साथ-साथ मुख्य संपादक चुने गए थे। अडाणी मीडिया नेटवर्क के CEO संजय पुगालिया ने लेटर जारी कर बताया कि NDTV भारत के तीन सबसे बड़े चैनल्स में से एक है, जो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर है।

यह भी पढ़े-

Farmani Naaz Studio : सोशल-मीडिया ‘हर-हर शंभू’ चर्चा का विषय, गाने वाली का 1 करोड़ का स्टूडियो

Bollywood News: सोशल मीडिया पर फिर छाये आर्यन खान, कर रहे थे ये काम

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज अंतरराष्‍ट्रीय भिखारी, जानें किसने उड़ाया ऐसा मजाक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

30 साल की महिला के 21 साल का बेटा, सोशल मीडिया पर खुद सुनाया ये हैरान कर देने वाला किस्सा

--Advertisement--