Taliban भारत के खिलाफ रच रहा इतनी बड़ी साजिश, ISI ने भी बनाया ख़तरनाक प्लान

img

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबान (Taliban) भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है। वह भारत में 6 रास्तों से अपना ड्रग का कारोबार बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। उधर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भी लड़ाकों का उपयोग भारत में करने की साजिश रच रही है।

Taliban

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि पिछले महीने दिल्ली में पकड़ी गई 2500 करोड़ रुपये की हेरोइन के पीछे अफगानिस्तान में बैठे तालिबानियों का ही हाथ था।

Taliban News : इतनी आसान जीत की उम्मीद नहीं थी तालिबान को

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में सत्ता में आए तालिबान (Taliban) की आमदनी का सबसे बड़ा जरिया ड्रग का कारोबार है। इसी ड्रग के कारोबार के जरिए तालिबान का काला कानून चलाया जाता है और उसके नेता अपने लड़ाकों को अपने कब्जे में रखते हैं।

Taliban से बहुत ज्यादा परेशान है ये देश, कहा- युद्ध में लेंगे हिंदुस्तान की मदद

पहले यह कारोबार चोरी छुपे होता था क्योंकि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना मौजूद थी और वह इस पर पूरी तरह से नजर रखती थी कि उसके रूटों के जरिए ड्रग के कारोबार को बढ़ावा ना मिल सके लेकिन अब खुद तालिबान ही सर्वोसर्वा बन बैठा है। यूएस आर्मी भी अफगानिस्तान छोड़ कर जा चुकी है। ऐसे में अब तालिबान बेधड़क अपने ड्रग कारोबार को बढ़ाने का प्लान बना सकता है।

Taliban की वापसी अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय कूटनीति की अग्निपरीक्षा

खुफिया सूत्रों के अनुसार तालिबान (Taliban) के आलाकमान यह मानते हैं कि भारत उसके लिए नार्को टेरेरिज्म का एक बड़ा बाजार है, जहां से वो अपनी कमाई बढ़ाने के साथ ही दूसरे देशों पाकिस्तान और चीन से भी अपना हित साध सकता है। लिहाजा तालिबान का नया ड्रग रूट प्लान बना है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तालिबान को अपने रूटों के जरिए भारत में ड्रग्स भेजने की पहल का इजहार कर चुकी है।

Taliban News: अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन ,लेकिन भारत पर क्या असर !

ये हैं रूट?

अफगानिस्तान (from Afghanistan)- पाकिस्तान- ईरान पोर्ट – मुंबई
Afghanistan to                            – पाकिस्तान – राजस्थान
– पाकिस्तान- जम्मू कश्मीर
– पाकिस्तान- पंज
– कराची पोर्ट- कच्छ जामनगर
– कराची पोर्ट- मुंबई

वहीं कराची से भारत आने के लिए कच्छ की खाड़ी में कांडला पोर्ट भी पड़ता है जो एक खुला हुआ रास्ता है। अगर ड्रग कंटेनर भी वहां पहुंच जाए तो टनों के हिसाब से ड्रग्स भारत में आ सकता है। वहां इस ड्रग्स की कीमत एक लाख रुपये किलो है जबकि भारत में इसकी कीमत चार करोड़ रुपये किलो तक हो जाती है। (Taliban)

Corruption: सरकारी एकाउंट से बीडीसी के एकाउंट में 40 लाख ट्रांसफर, जमीन पर काम के नाम पर ढेला तक नहीं

Related News