Video: राष्ट्रगान की पक्तियां भूले यूपी के Samajwadi Party MP, कार्यक्रम छोड़ बीच में ही भागे

img

देश भर में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर रविवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में झंडारोहण के साथ सांस्कृतिक का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के बाद देश में राष्ट्रगान गाने की परंपरा है। अमूमन देश के हर नागरिक को राष्ट्रगान याद रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चे से लेकर कामकाजी लोगों तक शायद ही कोई ऐसा हो जिसे राष्ट्रगान याद ना हो लेकिन समाजवादी पार्टी के सांसद (Samajwadi Party MP) एसटी हसन का नाम इसमें अपवाद है।

Samajwadi Party MP

एसटी हसन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान की पंक्तियां ही भूल गए। अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राष्ट्रगान की लाइन को भूल जाने पर सपा नेता (Samajwadi Party MP) एसटी हसन की अब खूब फजीहत हो रही है। दरअसल, मुरादाबाद से सपा के सांसद एसटी हसन गलशहीद इलाके में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नवाब मज्जू खां की कब्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान गलशहीद पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में ध्वजारोहण भी किया गया। झंडारोहण के फौरन बाद एसटी हसन और उनके साथ मौजूद अन्य लोग राष्ट्र गान गाने लगे, लेकिन राष्ट्रगान की एक लाइन गाते ही वहां मौजूद सभी लोग राष्ट्रगान की कुछ लाइन भूल गए और एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। इस दौरान सपा सांसद (Samajwadi Party MP) एसटी हसन भी राष्ट्रगान की पूरी लाइन नहीं गा पाए। राष्ट्रगान पूरा किए बिना ही वो वहां से चलते बने। अब सोशल मीडिया पर लोग सपा सांसद की खूब खिंचाई कर रहे हैं।

मीट का टुकड़ा खिलाने गयी महिला के साथ मगरमच्छ ने क्या किया, देखिये वायरल वीडियो

Traffic Rules Break: बेटे के गुल्लक से सिक्के लेकर ऑटो चालक पहुंचा जुर्माना भरने

Taliban News: अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन ,लेकिन भारत पर क्या असर!

Related News