अब विवादों में आई Pooja Bhatt की ये वेब सीरीज, Netflixको दिया 24 घंटे का समय, वरना॰॰॰

img

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Netflix पर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की बेव सीरीज बॉम्बे बेगम्स विवादों में घिर गई है। इंटरनेशनल वुमेन-डे के अवसर पर रिलीज हुई इस सीरीज पर बच्चियों का अवैध तरीके से चित्रण करने का इल्जाम लगाया गया है। जिसके तहत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस वेब सीरीज के प्रसारण को रोकने की मांग की है।

Bombay Begums

24 घंटे में रिपोर्ट पेश करें Netflix (Pooja Bhatt)

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए सबसे उच्च निकाय है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग को रोकने के लिए नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix को 24 घंटे के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आयोग का कहना है कि ऐसा नहीं करने पर वह उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। (Pooja Bhatt)

शिकायत में कही गई थी ये बात

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने एक शिकायत के आधार पर Netflix को नोटिस भेजा है। कंप्लेन में इल्जाम लगाया गया था कि इस सीरीज में नाबालिगों का कैजुअल सेक्स और मादक पदार्थों का सेवन करते दिखाया गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सीरीज में बच्चों के कथित अनुचित चित्रण पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस प्रकार के कंटेंट से न सिर्फ युवाओं के दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ेगा, बल्कि इससे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार एवं शोषण भी हो सकता है। (Pooja Bhatt)

अमेरिका सहित इन देशों के राष्ट्रपति से बात करेंगे पीएम मोदी, चीन पर कसेंगे शिकंजा
2 साल तक सौतेले बाप ने किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर खोली पोल, अब सजा के लिए॰॰॰
सर्वोच्च अदालत का महत्वपूर्ण फैसला, बहुओं को आज मिला ये अधिकार
पीड़ित बालिका के परिजनों से मिली बाल कल्याण समिति ,मदद का दिया आश्वासन
विवादों के घेरे में आई भारत की कोरोना वैक्सीन, लगाने के बाद हो सकती है मरीज की ऐसी हालत

Óñ¼Óñ¥Óñ▓ Óñ©ÓñéÓñ░ÓñòÓÑìÓñÀÓñú ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñƒÓÑÇÓñ« Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ£ÓÑïÓñ░

Related News