नवरात्र (Navratri) के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों को बड़ा तोहफा दिया। भारतीय प्रधानमंत्री ने 7 अक्टूबर (आज) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सहित पूरे भारत में पीएम केयर्स फंड के अतंर्गत स्थापित किए गए 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का लोकार्पण किया।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रदेशों तथा केन्द्रशासित राज्यों में पीएम केयर्स के अतंर्गत स्थापित 35 ‘प्रेशर स्विंग अब्जॉर्प्शन’ (PSA) ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया।
मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं
इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज से नवरात्र (Navratri) का पावन पर्व भी शुरू हो रहा है। आज पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को नमन करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है।
भारतीय प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज (Navratri) के ही दिन 20 वर्ष पूर्व मुझे जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था। लोगों के बीच रहकर, जनता की सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले से जारी थी, किन्तु आज से 20 वर्ष पूर्व, गुजरात के सीएम के तौर पर मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी।
खुशखबरी- नवरात्रि के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, जानें क्या है 10 ग्राम का रेट
व्रत के समय न करें अनहेल्दी फलाहार नहीं तो हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार
रोहित शर्मा को भारत की ODI कप्तानी मिलना मुमकिन ही नहीं, ये है सबसे बड़ी वजह
बड़ी खबर: अगर जाना चाहते है इस देश तो हो जाएं तैयार, 32 देशों के लिए हटाई गई पाबंदी
पुराने वाहनों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, कबाड़ में दीजिए तो अगली गाडी में मिलेगा इतना डिस्काउंट
Gold Silver Price Today: फिर सस्ता हुआ Gold, कीमत जान खुश हो जायेंगे आप
अगर इंटरनेशनल फ्लाइट में सफर करते हुए पैदा हो जाए बच्चा, तो कहां की मिलेगी नागरिकता?
_1720548842_100x75.png)
_1479608777_100x75.png)
_1157478640_100x75.png)
_392860009_100x75.png)
_279883181_100x75.png)