Indian Railway की यात्रियों के लिये खुशखबरी- शुरू हुई 71 नई ट्रेनें, यहां देखियें पूरी लिस्ट

img

धीर-धीरे इंडियन रेलवे (Indian Railway) अब सभी रेलगाड़ियों के संचालन पर काम कर रहा है। अब नॉर्थ रेलवे ने लोगों की सहूलियत के लिए अनारक्षित मेल तथा एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने 71 रेलगाड़ियां चलाई है। खास बात ये है कि इन रेलगाड़ियों के माध्यम से कई रेलवे स्टेशन को कवर करने का प्रयास किया गया है। तो आईये जानते हैं किन-किन रूट पर ये रेलगाड़ियां चलाई गई हैं…

Indian Railway Time Table

यहां देखें 71 ट्रेनों की पूरी सूचि:-

(Indian Railway)

  • शकूरबस्ती- पलवल स्पेशल
  • पलवल- नई दिल्ली स्पेशल
  • दिल्ली- शामली स्पेशल
  • शामली दिल्ली स्पेशल
  • दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल (Indian Railway)
  • रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल
दिल्ली के बाद अब इस राज्य में बसों में FREE यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, सरकार ने किया ऐलान
  • जाखल-दिल्ली स्पेशल
  • दिल्ली-जाखल स्पेशल
  • गाजियाबाद-पानीपत स्पेशल
  • पानीपत-गाजियाबाद स्पेशल (Indian Railway)
  • दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल
  • सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल
  • नई दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल
  • गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल
  • पानीपत-नई दिल्ली स्पेशल (Indian Railway)
एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी सोनाली, किया ऐसा काम कि अफसर भी रह गए हैरान
  • नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र स्पेशल
  • पलवल-शकूरबस्ती स्पेशल
  • दिल्ली-रोहतक स्पेशल
  • गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल (Indian Railway)
  • नई दिल्ली-पलवल स्पेशल
  • पलवल-गाजियाबाद स्पेशल
  • रेवाड़ी-मेरठ कैंट स्पेशल
  • मेरठ कैंट-रेवाड़ी स्पेशल
  • गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल
कोरोना की नई लहर पहले से विकराल, लॉकडाउन की अफवाहों से सहमे लोग
  • नई दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल
  • नई दिल्ली-पलवल स्पेशल
  • दिल्ली-रोहतक स्पेशळ
  • रोहतक-दिल्ली स्पेशल (Indian Railway)
  • रोहतक-दिल्ली स्पेशल (शाम 4 बजे)
  • दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल
  • रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल (5.30 बजे)
  • दिल्ली-रेवाड़ी स्परेशल (13.45 बजे) 
  • सहारनपुर-शामली-दिल्ली स्पेशल (6.55 बजे)
  • दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल (18.5 बजे)
रेलवे ने दी ‘त्योहार स्पेशल’ ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी, चलेंगी इतनी जोड़ी नई ट्रेनें
  • कुरुक्षेत्र-दिल्ली स्पेशल (12.40 बजे)
  • दिल्ली-पानीपत स्पेशल (17.35 बजे) (Indian Railway)
  • नई-दिल्ली रोहतक स्पेशल (9.40 बजे)
  • रोहतक-नई दिल्ली स्पेशल (7.05 बजे)
  • जालंधर सिटी-पठानकोट स्पेशल (18.35 बजे)
  • पठानकोट-जालंधन स्पेशल (5.35 बजे)
  • फिरोजपुर कैंट- लुधियाना स्पेशल (18.30 बजे) 0
  • लुधियाना- फिरोजपुर कैंट स्पेशल (13.45 बजे)
सहवाग ने कहा- अगर हमारे दौर में YO YO फिटनेस टेस्ट होता, तो ये 2 क्रिकेटर कभी ना कर पाते पास
  • फिरोजपुर कैंट- फज़िल्का स्पेशल (10.15 बजे)
  • फजिल्का-फिरोजपुर कैंट स्पेशल (10.45 बजे)
  • लुधियाना-लोहियां खास स्पेशल (5.25 बजे)
  • लोहियां खास- लुधियाना स्पेशल (8.00 बजे) (Indian Railway)
  • फजिल्का-भटिंडा स्पेशल
  • भटिंडा- फजिल्का स्पेशल
  • फिरोजपुर कैंट-फजिल्का स्पेशल
  • फजिल्का-फिरोजपुर स्पेशल
यात्रियों के लिए राहत की खबर, 22 मार्च से हर दिन चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • पठानकोट-बैजनाथपपरोला स्पेशल
  • बैजनाथपपरोला-पठानकोट स्पेशल
  • फिरोजपुर कैंट-भटिंडा एक्सप्रेस
  • भटिंडा एक्सप्रेस-भटिंडा एक्सप्रेस
  • अमृतसर-पठानकोट स्पेशल
  • (Indian Railway)
  • पठानकोट- अमृतसर स्पेशल
  • वाराणसी-सुल्तानपुर स्पेशल
  • सुल्तानपुर-वाराणसी स्पेशल
  • वाराणसी-प्रतापगढ़ स्पेशल
यात्रियों को मिलेगी राहत- लखनऊ होकर मुम्बई और पुणे के लिए इन 2 स्पेशल ट्रेनों का संचालन अब मार्च तक!
  • प्रतापगढ़-वाराणसी स्पेशल
  • सराहनपुर-नांगलडैम स्पेशल
  • (Indian Railway)
  • नांगलडैम-सहारनपुर स्पेशल
  • अंबाला कैंट-सहारनपुर स्पेशल
  • मोरादाबाद-गाजियाबाद स्पेशल
  • गाजियाबाद-मोरादाबाज स्पेशल
भारत के इन विभागों में ली जाती है सबसे ज्यादा रिश्वत, ये डिपार्टमेंट है नंबर वन
  • सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल स्पेशळ
  • (Indian Railway)
  • कानपुर सेंट्रल- सीतापुर सिटी स्पेशल
  • सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर स्पेशल
  • शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी स्पेशल
  • नजिबाबाद-गजरौला स्पेशल
  • गजरौला-नजिजाबाद स्पेशल

 

Rail Fare में हुई दोगुनी से अधिक वृद्धि को लेकर महकमे ने बताये ये कारण, कहा…
Related News