आईपीएल 2024, 22 मार्च से शुरू हो गया है। इस बार भी आप सभी आईपीएल मैच जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर फ्री में लाइव देख सकते हैं। मगर आज हम आपको जियो क्रिकेट प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं क्योंकि इसे देखने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। जिसमें यूजर्स को ढेर सारा डेटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस प्लान में डेटा के अलावा कॉलिंग और कई अन्य फायदे भी मिलते हैं।
जियो क्रिकेट प्लान
जियो क्रिकेट प्लान पर नजर डालें तो कंपनी टोटल तीन रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें एक बेस प्लान और दो डेटा पैक शामिल हैं। कंपनी के पास 749 रुपये का बेस प्लान और 222 रुपये और 49 रुपये का डेटा पैक है। आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल।
जियो का 749 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको कुल 90 दिनों की समय सीमा मिलती है। साथ ही इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा यानी कुल 180GB डेटा मिल रहा है। इतना ही नहीं, रिचार्ज में यूजर्स को 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही आपको 90 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस का भी फायदा मिलता है। इसके साथ ही आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। Jio इस प्लान में पात्र उपयोगकर्ताओं को असीमित 5G डेटा भी दे रहा है
जियो का 222 रुपये वाला प्लान
Jio के 222 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कुल 50 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। साथ ही इस प्लान की वैधता को देखते हुए प्लान डेटा एक ऐड-ऑन प्लान के तौर पर आया है। इसका मतलब है कि यह आपकी वर्तमान योजना समाप्त होने तक या अधिकतम 30 दिनों तक वैध रहेगा।
जियो का 49 रुपये वाला प्लान
इस प्लान को भी कंपनी ने क्रिकेट प्लान कैटेगरी में रखा है। रिचार्ज में यूजर्स को कुल 25GB डेटा और एक दिन की वैधता मिलती है। यह प्लान डेटा के साथ साथ किसी अन्य लाभ के साथ नहीं आता है। अगर आप कॉलिंग और एसएमएस का फायदा चाहते हैं तो आपको एक और रिचार्ज कराना होगा।
Game of appointment in UP Forest Corporation : नौकरी करते हुए बीत गए तीन दशक, वन विभाग नहीं तय कर…
अगला हमला भारतीय प्रशासनिक सेवा पर होगा..!
खबर का असर : बहराइच के DSM और डिपो इंचार्ज समेत 7 सस्पेंड, मंत्री ने कहा—रिपोर्ट के बाद आगे होगी…
बेटे की नियुक्ति के बाद अब विधान परिषद प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह भी प्रदीप दुबे की राह पर, सेवा…